उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन

Online application Uttar Pradesh National Family Benefit Scheme

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

Uttar Pradesh National Family Benefit Scheme राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की पात्रता

उत्तर प्रदेश वासियों आप सभी को यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का शुभारंभ कर दिया है | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना / rastriya parivarik labh yojana का मुख्य उद्देश्य इस तरह है की उत्तर प्रदेश के किसी भी परिवार के मुखीया किसी कारन वश मृत्यु हो जाती है तो उत्तर प्रदेश सरकार की और से मुआवजे के रूप में पैसे की एक मुफ्त राशि मिल जाएगी।

National Family Benefit Scheme / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

दोस्तों National Family Benefit Scheme का मेन हेतु यही है कि यदि परिवार का कमाने वाले सदस्य की किसी कारन वश मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार का बुरा हाल हो जाता है क्योंकि घर में कमाने वाला ना हो तो घर का गुजारा बसर करने मे बडी मुश्किले आ जाता है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना / National Family Benefit Scheme का आरंभ किया है ताकि जो मुखिया घर में कमाता था उसके मृत्यु के बाद भी उसके परिवार को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े |

उत्तर प्रदेश के वासी अब आप सोच रहे होंगे की हम National Family Benefit Scheme / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ किस प्रकार से ले पाएंगे तथा इसके लिए योग्यता क्या होगी और हम घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे सकते है तो दोस्तों आपको डराने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की मैं और मेरी टीम पूरी कोशीश करेंगे कि आपको इस आर्टिकल में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना उत्तर प्रदेश National Family Benefit Scheme Uttar Pradesh की पूरी जानकारी दे सके ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलीये आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और पूरी प्रक्रिया समझ ले |

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के क्या क्या लाभ है ? benefits of National Family Benefit Scheme

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में प्रति परिवार 30, 000 / रुपए का भुगतान करेगी।
पहले मुआवजे की राशि 20,000 / रुपये थी । वर्ष 2013 के बाद यह राशि संशोधित की गयी है।
उत्तर प्रदेश के जो परिवार इस योजना के पात्र है, वह परिवार के मुखिया या फिर परिवार के ही कमाऊ सदस्य की किसी मौत के बाद सरकार की ओर से मुआवजे के रूप में उल्लेख राशि का दावा करने के लिए आवदेन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना की पात्रता तथा योग्यता

उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार ऑनलाइन आवदेन कर सकते है।
आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
शहरी क्षेत्र के आवेदक की परिवार की प्रतिवार्ष आय 56,450 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक के परिवार की सालाना आय 46, 080 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना उत्तर के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी देखते है

  • आवेदक की फोटो ।
  • आवेदक की आयु प्रमाण पत्र सम्बंधित अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया हुआ।
  • आवेदक के परिवार के आय आयु प्रमाण पत्र, वेतन या भुक्तान स्लिप की स्कैन की हुई कॉपी।
  • परिवार के मुखिया की मौत या परिवार के ही कमाऊ सदस्य की मौत का प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाणपत्र ।
  • सीबीसी बैंक खाते के विवरण तथा बैंक पास बुक की स्कैन कॉपी।
  • आवेदन फार्म तथा आवेदन के कंप्यूटर जनित रिसीप्ट के प्रिंट आउट की नकल ।
  • इन सभी documents की प्रिंट आउट को आवेदक द्वारा जिला कार्यालय में जमा करना पड़ेगा। सभी दस्तावेजों को आवेदक द्वारा सत्यापित यानि सेल्फ अटेस्टेड किया होना चाहिए।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ऑनलाइन आवदेन कैसे करे ?

  1. आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये rashtriya parivarik labh yojana up official site पर क्लिक करे।
  2. यदि आप राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको यहां क्लिक करना होगा|
  3. क्लिक करने के बाद आगे आपके सामने एक आवेदन पत्र दिखाई देगा |
  4. इस आवेदन पत्र में आपको आपकी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी |
  5. अपनी सही जानकारी तथा विवरण दर्ज करने के बाद |
  6. आय प्रमाण पत्र Income certificate ,फोटोग्राफ passport photo ,दस्तावेज़ documents की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करना होगा ।
  7. successfully submit सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद , आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति को कैसे जांचे ?

  • अगर आपको आपके आवेदन किए गए पत्र की स्थिति जानना चाहते हैं तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र दिखाई देगा |
  • इस आवेदन पत्र में सारी जानकारी district or account number/register number ध्यानपूर्वक भरे जो अपने फॉर्म भरते समय दी थी |
  • जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे आपके आवेदन का पूरा स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा |
    इस तरह आप अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन ले सकते है |

नोट

 Rastriya Parivarik Labh Yojana का आवेदन फॉर्म successfully submit करने के बाद आपको आवेदन पत्र की प्रिंट आउट निकाल कर आवश्यक documents की xerox copy लगाकर उप जिला अधिकारी कार्यालय में submit करनी होगा | जिसके बाद आप के application की जांच की जाएगी | तथा आवेदक पात्र होने पर आपको इस योजना का लाभ आपको दिया जाएगा | इस योजना के अंतर्गत 5000 से अधिक लोगों इस योजना का लाभ मिल चूका है | लाभार्थियों को मिलने वाली राशि डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में जमा की जाती है |

Toll-Free Help Line  Number

Rastriya Parivarik Labh Yojana Help Line Toll-Free Number – 18004190001

दोस्तो हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स के जरिये जरुर बताये और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो जरुर कमेन्ट करे .

UP Jamabandi Bhulekh Khasra Khatauni In Hindi उत्तर प्रदेश भूलेख |खतौनी | खसरा नक्शा | यूपी भूलेख |खतौनी |खसरा नक्शा|

राजस्थान राज्य अपना खाता ई-धरती (apna khata) जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन कैसे देखे ?

3 thoughts on “उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन”

  1. Pingback: विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश |ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म - The Creator

  2. Pingback: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन online appliction form - The Creator

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top