Contents
SBI का बैंक मित्र बनकर जानिए कैसे कर सकते हैं हर महीने कमाई
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ बैंकिंग सेवाएं नहीं प्रदान करता है , बल्कि आम आदमी को अपने साथ मिलकर काम करके कमाई का मौका भी देता है. आप भी अगर एसबीआई के साथ जुदाकार मिलकर काम करके कमाई करना चाहते हैं , तो आप बैंक मित्र बन कर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ काम करके हर महीने अछे खासे इनकम कर सकते हैं.
दूर-दराज के इलाकों तथा ग्रामीण भागो के क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ‘बैंक मित्रों’ की भर्ती करके रोजगार का अवसर प्रदान करता है. इन्हें बैंक करस्पोंडेंट या फिर व्यवसाय संपर्की भी कहते है.
स्टेट बैंक के साथ बैंक मित्र बनकर आपको न सिर्फ हर महीने फिक्स सैलरी मिलती है, बल्कि जो भी सेवा आप जरूरतमंदों को पहुंचाएंगे उसके लिए आपको अलग से कमीशन भी मिलता है.
आज के समय में बैंक मित्रों को 2 हजार से 5 हजार रुपये की फिक्स सैलरी पगार मिलती है. हालांकि सैलरी से ज्यादा बैंक मित्र sbi बैंक द्वारा दि गई सेवा पर मिलने वाले कमीशन के जरिये कमाते लेते हैं.
एसबीआई का मिनी शाखा कैसे खोले ?
क्या होता है बैंक मित्र ?
लगभग सभी बैंक ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में अपनी सेवाएं पहुंचाने के लिए बैंक मित्रों को भर्ती करते हैं. बैंक मित्रों का काम बैंक की तरफ से सेवाएं मुहैया करानी होती हैं. इन काम में बैंक अकाउंट खोलने से लेकर पैसे जमा कराने समेत अन्य चीजें शामिल होती हैं.
बैंक मित्र कौन बन सकता है ?
एसबीआई के मुताबिक कोई भी ऐसा व्यक्ति हो , जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है , इसमें एनजीओ, भूतपूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, पेट्रोल पंप के एकल मालिक, सेवानिवृत शिक्षक ये सभी या फिर कोई भी व्यक्ति जिसे एसबीआई की चयन समिति उपयुक्त समझे वो .
कैसे बनें बैंक मित्र?
एसबीआई मे बैंक मित्रों की भर्ती के लिए भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य बैंक समय-समय पर नौकरी प्रदान करेने का अवसर देहि है या फिर व्हाकैंसी की जानकारी देते रहते हैं. बैंक मित्र की व्हाकैंसी एवं इस संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप बैंक के नजदीकी स्थानीय मुख्यालय (LHO) में पहुंच सकते हैं और व्हाकैंसी के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते हैं.
एसबीआई बैंक मित्र क्या होते हैं ? उनकी क्या जिम्मेदारियां होती हैं ? तथा इससे जुड़ी दूसरी सभी शर्तों के लिए आपको उनके अधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/portal/web/agriculture-banking/business-correspondent-bc-arrangement पर क्लिक करना होगा . आप इस वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में इससे जुदाके उनके नियम व शर्तों को पढ़कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
SMS मिस्डकॉल के जरिए कैसे बैंक बैलेंस पता करें ?
FINO PAYMENT BANK NEW COMMISSION LIST FOR 2018
Payments Bank क्या है ? और Account कैसे Open करे ?
राजस्थान राशन कार्ड सूची मे APL BPL लिस्ट मे अपना नाम खोजे RAJASTHAN RATION CARD LIST
Ham ko bhi CSP chahiye
CSP lene ke liye kya karna padega