Contents
ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
getting mobile number registered and Applications for taking internet banking
getting mobile number registered and Applications for taking internet banking
प्रिय विजिटर्स जैसा कि आप सब को पता है की आप सबको पता है कि हमारे बहुत से बैंक अकाउंट होल्डर्स के खाते पर उनके Mobile Number तथा Adhar card registered नहीं है जिससे उन्हें पैसे के लेनदेन के व्यवहार में काफी ज्यादा परेशानिया आती हैं क्योंकि वह जब भी कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसका एसएमएस उन्हें उनके मोबाइल पर उस ग्राहक या खाता धारक को प्राप्त नहीं होता है और ऐसे में कभी भी खाते से धोखाधड़ी होने की संभावना होती है तो इस बात की उन्हें सूचना नहीं मिलाती है और इस वजह से वह बड़ी से बड़ी ठगी के शिकार बन सकते हैं इसलिए आपको अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना जरुरी तथा अनिवार्य है चलिए जान लेते हैं की अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड होता है ?
तो दोस्तो आपको अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए अपने शाखा प्रबंधक को एक एप्लीकेशन देना होता है इस एप्लीकेशन से हम बैंक से चेक बुक atm कार्ड मोबाइल नंबर रजिस्टर करना ऑनलाइन बैंकिंग आदी सेवाए बैंक से प्राप्त कर सकते है तो चलिए देखते है वो एप्लीकेशन किस प्रकार का होता है और उसमे हमें क्या इनफार्मेशन बैंक को देनी होती है
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने और इंटरनेट बैंकिंग लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे कारते है ?
दोस्तो जैसा कि आप सब को जानकारी है कि, जब भी आप बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर या आधार कार्ड किया इंटरनेट बैंकिंग की सर्विस लेना चाहते हैं तो आपको बैंक अधिकारियों द्वारा एक एप्लीकेशन फिल करके देनी होती है जिसमें हमारे कुछ बैंक खाता धारको को यह पता नहीं होता है कि यह एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखना होता है और जमा किया जाता है तथा इसके लिए हमें कोंसी प्रोसेस करनी होता है तो यहां पर मै और मेरी टीम आपको उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी देनी की कोशीश करेंगे कि आपको यह एप्लीकेशन किस प्रकार से भरनी और लिखनी है जिससे के आप बड़ी ही आसानी से इस एप्लीकेशन को लिख सके तथा बैंक मे जमा करके इस एप्लीकेशन से इंटरनेट बैंकिंग ले सकें या फिर मोबाइल नंबर या आधार कार्ड बैंक से लिंक कर सकें |
एटीएम लेने और बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के लिए प्रार्थना पत्र
application form
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपनी बैंक का नाम और पता)
विषय – इंटरनेट बैंकिंग लेने और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के संबंध में।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (यहाँ पर आपका नाम जैसा बैंक खाते मे दर्ज हो ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ ।
मुझे पैसों की लेन – देन में परेशानी होती है इसीलिए मैं अपने bank account से mobile number register कराना चाहता हूं और साथ में internet banking की service भी लेना चाहता हूँ ।
अतः आपसे निवेदन है कि, आप हमारे खाते पर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा देने और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड की आपसे निवेदन करते है और आप हमारे बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर और internet banking की सुविधा हमें प्रदान करे इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
दिनांक / / २० ……. . नाम – (यहाँ पर आपका नाम)
A /C no. – (यहाँ पर आपकी बैंक खाता संख्या )
मो- (और यहाँ पर मोबाइल नंबर)
तो दोस्तों जैसा कि आपने इस पोस्ट मे देखा हैं कि आपको अपने बैंक में अपना मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए या फिर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए इस प्रकार से एप्लीकेशन लिख कर बैंक अधिकारी को submit करना होगा इसके बाद बैंक अधिकारी आपके बैंक अकाउंट पर आपका mobile number लिंक कर देगा तथा साथ में आपको internet banking की सुविधा भी प्रदान कर देगा
दोसोत आशा करते है आपको हमारा ये लेख मददगार साबित होगा और आपको पसंद आया होगा दोस्तो इस पोस्ट के बारे मे कोई समस्या या सुझाव हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखाकर भेजे और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले