कैसे आप EMV वाला SBI ATM कार्ड पासकेंगे ?

कैसे आप EMV वाला SBI ATM कार्ड पासकेंगे ? 

31 दिसंबर 2018 के बाद मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले सभी डेबिट कार्ड निष्क्रिय कर दिए गए है .

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम/डेबिट कार्डों को बदलने के आदेश दिए है. मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम/डेबिट कार्डों के बदले एमवी (रुपे, मास्टरकार्ड और वीजा) चिप आधारित कार्ड (EMV) आपको प्रदान किये जायेंगे .
केंद्रीय बैंक ने 27 अगस्त, 2015 को इस बारे में परिपत्र जारी किया था . इसके अनुसार, इस काम को 31 Dec 2018 तक पूरा होना था. अब जब इसकी time limit खत्म हो चुकी है, मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले सभी डेबिट कार्ड Inactive हो चुके हैं.Reserve Bank of India (RBI) के आदेश का पालन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों से अपने पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप आधारित एटीएम/डेबिट कार्ड को बदलने के लिए सुझाव दिया था या नोटिस दी थी . भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) देश का सबसे बड़ा बैंक है.

यदि आपके पास मैग्नटिक स्ट्रिप वाला एसबीआई (SBI) एटीएम कार्ड है, तो उसे बदलने के 2 तरीके यहां बताए जा रहे हैं .याद रखें कि अपने एटीएम कार्ड को ईएमवी (EMV) आधारित कार्ड के साथ बदलने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा यह सेवा निशुल्क प्रदान की जाएँगी . साथ ही बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किए गए ‘अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों’ (एफएक्यू) के अनुसार, नए कार्ड के रखरखाव के लिए पुराने नियम ही लागू होंगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया .

तो चलिए देखते है की पुराने ATM / डेबिट कार्ड को कैसे बदला जाता है . देखते है इसको बदलने का तरीका कैसा है .

पहला तरीका हम इसे नेट बैंकिंग के जरिए EMV कार्ड को पा सकते है .

१ सबसे पहले आपको sbi के ऑफिसियल वेबसाइट www.Onlinesbi.com पर जाना होगा

online sbi login EMV वाला SBI ATM कार्ड
online sbi login
EMV वाला SBI ATM कार्ड

2 अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपने खाते में लॉग-इन करें.

३ आब लॉग इन होने के बाद आपको ‘ई-सर्विसेज’ टैब पर क्लिक करना है .

online sbi login e services
online sbi login e services

४ आब आपको ई-सर्विसेज’ टैब पर क्लिक करने के बाद ड्रॉप डाउन मेनू से ‘एटीएम कार्ड सर्विसेज’ को चुनना होगा .

५ ‘ATM कार्ड सर्विसेज’ के तहत ‘एटीएम/डेबिट कार्ड रिक्वेस्ट’ के विकल्प पर क्लिक करे .

online sbi login e services atm card service
online sbi login e services atm card service

५ आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा . यहाँ पर आपको अपना बचत खाता चुनना होगा जिसके लिए आप नया एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं वो खाता चुने . यहाँ पर आप अपने atm कार्ड या डेबिट कार्ड पर जो नाम चाहते है वो यहाँ पर टाइप करे . निचे दिए गए मेनू से एटीएम कार्ड का प्रकार चुनें जो भी आप प्राप्त करना चाहते हैं .

६ अब फ़ाइनली सबमिट बटन पर क्लिक करें . अब आपका आवेदन यहाँ सबमिट हो जायेंगा और नया ATM कार्ड आपके घर के पते पर भेजा जाएगा.

याद रहे कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच ही आप इस सेवा का लाभ उठा सकते है . साथ ही आपका नया एटीएम/डेबिट कार्ड आपके दिए तुए पते पर 7 दिनों के अन्दर भेजा जाएगा .

दूसरा तरीका बैंक की होम ब्रांच के माध्यम से आप अपना कार्ड प्राप्त कर सकते है .

यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सेवा उपलब्ध नहीं है, तो आपको अपने स्थानीय बैंक शाखा में जाना होगा जहां अपने आपका खाता खोला था . यहां आप नए EMV कार्ड के लिए offline आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जो बैंक से दिया जायेगा . इस फॉर्म को भरने के बाद स्थानीय बैंक शाखा में जमा करना होगा. एटीएम कार्ड आपके दिए हुए घर के पते पर 7 दिनों के अन्दर भेज दिया जाएगा.

 

दोस्तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा और आपको कोई समस्या हो तो कमेन्ट बॉक्स मे जरुर लिखे हम उस समस्या को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे . और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो जरुर बताये हम आपके सुझाव पर जरुर अमल करेंगे .

How to Apply for Mudra Loan From Bank of Baroda

apna csc vle यह वीडियो जरुर देखें !! आपको भी आ सकती है यह समस्या !! YouTube

एसबीआई का मिनी शाखा How to Open SBI Kiosk Mini Branch State Bank ka mini branch kaise Khole

how to become csp insurance agent rap registration process hindi

ऑनलाइन परीक्षाएं

5 thoughts on “कैसे आप EMV वाला SBI ATM कार्ड पासकेंगे ?”

  1. Pingback: SBI का बैंक मित्र बनकर जानिए कैसे कर सकते हैं हर महीने कमाई  - The Creator

  2. Pingback: Search Nearest ATM balance check mini statement Money Transfer send Free sbi bank - The Creator

  3. Pingback: new proses EKYC Sbi kiosk account opening - The Creator

  4. Pingback: How to get kiosk bank Csp SBI Kiosk banking - The Creator

  5. Pingback: how to get sbi mini atm at home - The Creator

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top