न्यू e-Kyc से खुले Rejected SBI Account के पैसे वापस कैसे लेते हैं .
दोस्तो फिर से एक बार आपका स्वागत है मेरे और आपके इस महाइन्फोटेक एजुकेशन चैनेल मे ,
दोस्तो आज हम जानने वाले है
न्यू ई के वय सी से खुले अकाउंट जब रिजेक्ट हो जाता है तो उस के पैसे कैसे वापस लेते है इसके बारे मे आज हम जानने वाले है .
अगर दोस्तो अब तक अपने हमारे इस महाइन्फोटेक एजुकेशन चैनेल को सब्सक्राइब नहीं किया . तो इसे जरुर सब्सक्राइब कर ले . क्यों की हम इसी तरह विडियो लेके आते रहते है . और साथ ही साथ विडियो को लाइक और शेयर करना ना भूले . और इस तरह के नए विडियो की नोटिफीकेशन पाने के लिए के लिए बेल आइकॉन को दबाये . तो चलिए दोस्तो स्टार्ट करते है.
चलते है आपने कियोस्क अकाउंट पे.
दोस्तो सबसे पहले हमें अपने कियोस्क अकाउंट मे आने के बाद SBI OTHER CERVICES पर हमें क्लिक करना है .
उसके बाद हमें इकनोलेजमेंट पर क्लिक करेंगे .
तो तुरंत हमारे सामने काश पेमेंट इकनोलेजमेंट का पेज खुल जायेगा
उसके बाद हमें ट्रांजेक्षण आईडी से ये सर्च कर लेना है मैंने पहलेसेही सर्च करके रखा है .
तो हमारे पास एक कोस्टमर अव्हेलेबल है तो उसी का ट्रांजेक्षण हम रिफंड लेंगे .
सबसे पहले हम इस चेक बॉक्स पर क्लिक कर लेते है .और निचे रिफंड पर क्लिक करेंगे .
उसके बाद यहाँ पर एक मेसेज आजायेगा DO YOU WANT TO इकनोलेज THE CASH PAYMENT तो हम ओके पर क्लिक करते है .
ये जो ई के वय सी से खुले अकाउंट है उसे हम रिफंड ले रहे है . तो हम यहाँ पर I AGREE पर क्लिक करते है . फिर से I AGREE पर क्लिक करेंगे यहाँ पर कस्टमर का थंब औथोंटिकेशन करावाएंगे आधार से .
यहाँ पर कस्टमर का थंब औथोंटिकेशन सुक्सेसफूली का मेसेज दिया है तो हमे ओके पर क्लिक करना है .
यहाँ पर हमें OTP व्हेरीफीकेशन करवाना होगा जो कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP गया होंगा.
यहाँ पर हम उसका OTP इंटर करेंगे OTPआने तक हम कैप्चा इंटर कर लेंगे . हमारा OTP आ चूका है तो हम इसमे OTP इंटर कर लेते है .
और जैसे ही हम यहाँ पर सबमिट करेंगे तो हमारा रिसिप्ट जनरेट हो जायेंगा तो ये है उसका रिसिप्ट .
इस रिसिप्ट हो हम प्रिंट करके हम कस्टमर को दे देंगे .
तो दोस्तो ये था आजका टॉपिक जो न्यू ई के वय सी से खुले अकाउंट जब रिजेक्ट हो जाता है तो उस के पैसे कैसे वापस लेते है इसके बारे मे .