प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में अपना नाम कैसे देखें ?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में अपना नाम कैसे देखें ?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में आप अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है। आगर आपने प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है, और आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम धान मंत्री आवास योजना के सूची में है या नहीं, तो आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।

प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana List
प्रधानमंत्री आवास योजना

राज्य, जिला, विकास विभाग, ग्राम पंचायत के अनुसार, आप आसानी से पूरी सूची घर बैठे ऑनलाइन देख पाएंगे। जिससे आपको पता लग जायेगा कि आपके ग्रामपंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट pradhan mantri awas yojana list 2018 – 2019 मे कितने लोगों के नाम आए है। अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट देखना चाहते हो तो उसकी जानकारी भी इस पोस्ट में आपको पूरी तरह से मिल जाएँगी .
तो चलिए हम जानलेते है कि घर बैठे आप अपने एंड्राइड मोबाइल मेसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में अपना नाम कैसे देख सकते है ?

आज कल हम बहुत सारी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर लेते है। प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY ) शहरी और ग्रामीण लिस्ट भी हम अपने मोबाइल से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

इस पोस्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2018 19 pradhan mantri awas yojana gramin suchi 2018 19 हम घर बैठे अपने मोबाइल मे कैसे देखते है , इसकी जानकारी आपको देने की पूरी तरह से कोशिष करेंगे । आगे बढ़ने से पहले हम ये भी जान लेंगे कि आप किस-किस Financial Year तथा किन-किन राज्य की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम देख सकते है।

किन किन वर्ष की प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण सूची हम ऑनलाइन देख सकेंगे ?

प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay)

ग्रामीण लिस्ट 2011-2012, 2012-2013, 2013-2014, 2014-2015, 2015-2016, 2016-2017, 2017-2018 एवं 2018-19 की ऑनलाइन सूची हम ऑनलाइन देख सकते है। आप बहुत सरल तरीके से पिछले वर्ष या फिर उससे पुरानी लिस्ट अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन देख सकते है।

किन किन राज्य की प्रधानमंत्री आवास योजना की ग्रामीण सूची हम ऑनलाइन देख सकेंगे ?

प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण की ऑनलाइन सूची हम निम्न राज्यों की देख सकते है ।

अरुणांचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ CG, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्यप्रदेश MP, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश UP, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादर & नागर हवेली, दमन & diu, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना अदि राज्यों की प्रधान मंत्री आवास योजना (pmay) ग्रामीण की ऑनलाइन सूची हम देख सकेंगे ।

तो चलिए देखते है की प्रधान मंत्री आवास योजना की सूची हम ऑनलाइन कैसे देखते है ? इस पोस्ट मे मै और मरी टीम अपको पूरी तरह से जानकारी देने की कोशिष करेंगे चलिए आगे बढ़ते है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में आप अपना नाम कैसे देखें सकते है ?

स्टेप-1

  • अपने एंड्राइड फ़ोन या लैपटॉप में वेब ब्राउज़र ओपन कीजिये। और एड्रेस बार में pmayg.nic.in टाइप कीजिये या फिर आप यहाँ से भी सीधे official website पर जा सकते है । – Pradhan Mantri Awas Yojana – Gramin (PMAY-G)

स्टेप-2

  • अब आपको आपके सामने Ministry Of Rural Development Government Of India का ऑफिसियल वेबपेज ओपन हो जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देखने के लिए आपको Report ऑप्शनक्लिक करना होगा । नीचे दिए गए image में आप देख सकते है –
प्रधानमंत्री आवास योजना pradhan mantri awas list gramin new
प्रधानमंत्री आवास योजना

स्टेप-3

  • अब आगे आपके सामने High level physical progress report का विकल्प आपको देखेगा नीचे दिए हुए फोटो की तरह। आवास सूची देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक कीजिये –
प्रधानमंत्री आवास योजना pradhan mantri awas list gramin new 03
प्रधानमंत्री आवास योजना

स्टेप-4

  • अब इसके बाद आगे आपके सामने PMAYG cumulative progress till date एवं PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA GRAMIN का ऑप्शन पहले से ही सेलेक्ट हुआ आपको देखेगा । आपको सबसे पहले अपना राज्य पर क्लिक करना है। फिर अपना जिला, ब्लॉक और उसके बाद ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें।
  • अब Submit बटन पर क्लिक कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में क्रमवार प्रोसेस बताया गया है –
प्रधानमंत्री आवास योजना pradhan mantri awas list gramin new ०४
प्रधानमंत्री आवास योजना

स्टेप-5

  • Submit पर क्लिक करने के बाद , आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए ग्राम पंचायत की आधार पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी। यहाँ Beneficiary Name ( लाभार्थी नाम ) के नीचे सभी सेलेक्ट किये गए लाभार्थियों के नाम आप देख सकते है। नीचे दिए हुए फोटो में भी बताया गया है –
प्रधानमंत्री आवास योजना pradhan mantri awas list gramin new ०5
प्रधानमंत्री आवास योजना

स्टेप-6

  • लाभार्थी के नाम के सामने House status के वेब पेज में आप देख सकेंगे , कि किस -किसका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के गहत उनका आवास पूर्ण (complete) हुआ है या फिर किस-किसका स्वीकृत (Sanctioned) है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए लाभार्थियों के खाते में कितना पैसा शासन की और से डाले जा चुके है ये भी आप यहाँ पर देख सकते है –
प्रधानमंत्री आवास योजना pradhan mantri awas list gramin new ०6
प्रधानमंत्री आवास योजना

स्टेप-7

  • अगर आप चाहते है की आपके पास प्रधानमंत्री आवास योजना की हार्ड कॉपी होनी चाहिए तो आप अपने ग्राम पंचायत की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास लिस्ट 2019 को MS-Exel या PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते है। जैसे नीचे दिए हुए फोटो में बताया गया है –
प्रधानमंत्री आवास योजना pradhan mantri awas list gramin new ०7
प्रधानमंत्री आवास योजना

इस तरह घर बैठे आप अपने लैपटॉप या मोबाइल पर ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची देख सकते है।

एवं पता कर सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में किस-किसके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मंजूर किये गए है और किस-किसका नाम प्रस्तवित है, कब किसको कितना इन्सटॉलमेंट अकाउंट मे दिया जा चुका है।

इस तरह से आप अपने अपने राज्य की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट अपने मोबाइल पर या लैपटॉप पर ऑनलाइन देख सकते है

सबसे पहले तो हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी समस्या या सुजाव हो तो please आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए कांटेक्ट कर सकते है । और आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें जुरूर कमेन्ट करे । और साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तो और सोशियल मीडिया पर शेयर करना ना भूले क्यों की आपके एक शेयर से और लोगो तक ये इनफार्मेशन जा सकती है और हमें और इसी तरह की पोस्ट बनाने की प्रेरणा मिलाती है ।

अधिक जानकारी के लिए हमारी और से बनाये गए पोस्ट को पढ़े तथा निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे .

प्रधानमंत्री आवास योजना official website

Vriddhavastha Pension Yojana List देखिये अपने मोबाइल फोन पर .

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List कैसे देखे ? BPL सर्वे सूची 2011

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट (Digital India Project Yojana in Hindi)

प्रधानमंत्री की सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी

UP Jamabandi Bhulekh Khasra Khatauni In Hindi उत्तर प्रदेश भूलेख |खतौनी | खसरा नक्शा | यूपी भूलेख |खतौनी |खसरा नक्शा|

अपने मोबाइल पर बीपीएल सूची ( BPL List )देखें

राजस्थान राज्य अपना खाता ई-धरती (apna khata) जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन कैसे देखे ?

राजस्थान राज्या अपना खाता जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन हिंदी मे | Rajasthan state apna khata jama bandi nakal khasra number in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top