वन नेशन वन कार्ड – राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड | One Nation One Card – National Common Mobility Card

वन नेशन वन कार्ड – राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड | One Nation One Card – National Common Mobility Card

वन नेशन वन कार्ड – राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड 2019 (One Nation One Card – National Common Mobility Card ) – (एक देश, एक कार्ड) [Policy, Bank list, Online Apply]

one-nation-one-card 01

प्रधान मंत्री जी ने अपने नई घोषणाओं के दौर में अब देश में वन नेशन वन कार्ड / नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ( राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड ) लॉंच किया है. इस नए कार्ड के तहत जनता अपनी बस यात्रा, टोल टेक्स, पार्किंग शुल्क, रीटेल शॉपिंग एवं धन निकासी जैसे कामों के लिए इस कार्ड का उपयोग कर पाएगी. ये कार्ड वन नेशन वन कार्ड भारत की मेड इन इंडिया के अंतर्गत बनाया गया है और अब भारत को इस टेक्नालॉजी के लिए विदेशी तकनीक पर आधारित नहीं रहना होगा.

One Nation One Card लॉंच डीटेल (Launch Detail)

क्रमांक                                                                                 जानकारी विवेचन
1 कार्ड का नाम (Card’s Name)                               नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ( राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड )
2 लॉंच दिनांक (Launch Date)                                 मार्च 2019
3 किसके द्वारा लॉंच किया गया (Launch By)             प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
4 लाभार्थी (Beneficiaries)                                         भारतीय जनता ( Indian people )
5 सुविधा (Facility)                                                    अलग अलग जगहों पर पैसो के ट्रांजेक्शशन में उपयोगी

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से संबंधित मुख्य विशेषताएं

  • यह कार्ड use करते समय भारतीय जनता को ट्रैवल करते समय होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. जब भी कोई बस, ट्रेन और मेट्रो में ट्रैवल करता है, या पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करता है, तो उसे वहाँ का बिल चुकाते वक़्त छुट्टे पैसे से संबंधित परेशानी होती है, अब इस कार्ड के तहत अब यह पेमेंट डायरेक्ट हो जाएगा एवं लोगों की इस समस्या का समाधानभी स्वतः हो जाएगा.
  • इससे पहले भारत इस तरह के कार्डस को विदेशो से आयात करता था, इसे अलग अलग लोगों द्वारा बनाया जाता था, लेकिन ये कार्ड सिर्फ एक शहर में काम करते थे तथा दूसरे शहर में जाते ही यह काम करना बंद कर देते थे. फिर सरकार ने अलग अलग विभागों, मंत्रालयों तथा बैंकों को इस विषय में काम करने के निर्देश दिये अब आखिरकार हुमे एक ऐसा कार्ड तैयार किया है जो संपूर्ण देश में काम करेगा.
  • इस रुपे कार्ड ( One Nation One Card ) के तहत लोग पैसे भी निकाल पाएंगे एवं सफर करते समय अपने बिल का भुक्तान भी कैशलेस कर पाएंगे. इसके लिए समान्य रूप से तकनीकी विभाग द्वारा इस रुपे कार्ड ( One Nation One Card ) को मोबिलिटी कार्ड से मर्ज जॉइंट कर दिया गया है. ओफिसिअली रूप से यह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बैंक द्वारा दिए गए डेबिट/क्रेडिट और प्री पेड कार्ड है.
  • इन सब सुविधाओं के अतिरिक्त भी इस कार्ड में निम्न सुविधाए मौजूद है जैसे की मासिक पास, सीजन टिकिट जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी. और इसके अलावा इस One Nation One Card पर एटीएम पर पाच प्रतिशत का कैश बैक भी मिलेगा तथा विदेश यात्रा के समय मर्चेन्ट आउटलेट पर इसमे 10 प्रतिशत का कैश बैक मिलेगा .
  • यह One Nation One Card नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड स्टेट बैंक, पंजाब बैंक एवं अन्य 25 बैंको मे काम करेगा.

हम नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते है How to Get National Common Mobility Card

सर्वसुविधा जनक यह कार्ड भारत सरकार ने 25 भारतीय बैंको के साथ मिलकर मार्केट में लाने का निर्णय किया है. अब तक की मिली जानकारी के तहत यह कार्ड इन बैंको में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा प्रीपेड़ कार्ड के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा . इसे लॉंच हुये अभी कुछ ही दिन हुये है, आपको यह कार्ड कैसे मिलेगा ? और आपको इसे कहाँ से प्राप्त करना होगा इसकी डीटेल जानकारी के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा .

भारत सरकार ने इस नए कार्ड को लॉंच करके नागरिकों की कई समस्याओ का समाधान किया है.इस कार्ड की सर्विस के लिए अब वह विदेशी तकनिकों पर निर्भर नहीं रहेगा. यह नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड कॉमन मेन (आम आदमी) को हर तरह के एवं हर जगह भुक्तान करने मे सहायता करेगा.

हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करने के लिए दन्यवाद दोस्तो आशा करते है कि यह पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आपको इस पोस्ट से रिलेटेड और जानकारी आप जरुरी समजाते है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स के जरिये संपर्क कर सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top