सामान्यज्ञान एवं सामान्य जानकारी और टॉपिक वाइस ऑनलाइन स्टडी

इस वेबसाइट (Website) का उद्देश्य सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का एक छोटासा प्रयास है । और विभिन्न विषयों से संबन्धित सामान्यज्ञान के प्रश्नों का एक संग्रह है । जो की सभी तरह के कॉम्पीडीटीव्ह परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA तथा  UPSC इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से जुडी होती हैं। सामान्यज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) का एक महत्वपूर्ण भाग है। तथा सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं । सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान होता हैं ।

जैसा की हम सभी जानते हैं , सामान्यज्ञान या सामान्य अध्ययन अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी और निर्णायक माना जाता है। इस सेक्शन के कोई निश्चित दायरा न होने के कारण , प्रतियोगियों को इसमें काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है। इन्हे ध्यान में रखते हुए हमारे टीम ने जनरल नॉलेज के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह – ऑनलाइन प्रस्तुत किया है।  इस ऑनलाइन टेस्ट का मकसद आपकी कमियों को मापना नहीं है बलकी  ये ऑनलाइन टेस्ट आपको एक अवसर  देता है । अपने कमजोर सेक्शन को उजागर कर उसपर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे सके ।  सामान्यज्ञान ऑनलाइन टेस्ट में वैसे प्रश्नों का संग्रह है । जिनके पूछे जाने की संभावना किसी भी कॉम्पीडीटिव्ह के लिए बेहद जरूरी है।

 अगर इस वेबसाइट के बारे हमारे लिए कोई सुझाव है तो कमेन्ट बॉक्स मे जरुर लिखे ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top