Contents
स्कॉलरशिप स्टेटस 2019 उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे चेक करें ? scholarship status 2019 uttar pradesh
स्कॉलरशिप स्टेटस उत्तर प्रदेश । स्कॉलरशिप स्टेटस 2019 उत्तर प्रदेश राज्य । scholarship status 2019 uttar pradesh . online scholarship form स्टेटस । स्कालरशिप स्टेटस चेक 2019 । स्कालरशिप स्टेटस 2019 । यु पी स्कालरशिप आपके अकाउंट मे कब तक आएगा । Scholarship U P । UP स्कॉलरशिप स्टेटस । स्कॉलरशिप स्टेटस 2019 यू पी
फ्रेंड्स आज हम इस पोस्ट के जरिए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप यजना के स्टेटस के बारेमे जानकारी हासिल वाले है । हमारी वेबसाइट का यही उद्देश्य है कि हम आप कोहर आने वाली सभी सरकारी योजनाओं से अवगत करवाते रहें । आज हम आपके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चल यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस के बारे में बताएंगे । जो कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई एक योजना है । ताकि इस योजना के जरिये जो भी पिछड़ा वर्ग के पढाई वाले विद्यार्थीयो को पढ़ने और उनको स्कूल के जरुरी चीजे लेने मे उनकी सहायता हो इसी कारन वश उनको स्कॉलरशिप दी जाती है । हमारी टीम आज अपने आर्टिकल में यह कोशिश करेंगे कि आपको बताया जाए कौन-कौन से विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र हैं ? और आप किस प्रकार से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर पाएंगे ?
आज का ये आर्टिकल ध्यान से पढ़े । हम आपको नीचे बताएंगे की आप किस प्रकार से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं ? और स्कॉलरशिप को प्राप्त कर सकते हैं ।
Scholarship Status 2019 Uttar Pradesh
आपको अपने Scholarship स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने रजिस्टर किये हुए बातो की जरूरत पड़ेगी | जो कि इस प्रकार है ।
- आपका रजिस्ट्रेशन संख्या नंबर ।
- आपका पासवर्ड ।
- आपकी जन्मतिथि ।
- आपका हाई स्कूल रोल नंबर – पासवर्ड भूलने की स्थिति काम आयेगा ।
Uttar Pradessh Scholarship Status 2019 कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश Scholarship की अधिकारिक वेबपेज scholarship.up.nic.in पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेनू पर क्लिक करके स्टूडेंट लोगिन में से रिन्यूअल और फ्रेस ( यदि आपने इससे पहले भी u p Scholarship प्राप्त की है । तो
- रिन्यूअल और यदि आप पहली बार Scholarship के लिए कर रहे है तो फ्रेश लॉगइन आफ्टर रजिस्ट्रेशन ) पर क्लिक करे ।
- यहां पर हम रिन्यूअल लॉगइन आफ्टर रजिस्ट्रेशन पर क्लिककरने के बाद कुछ इस तरह का विंडो ओपन होगी ।
image will upload shortly
- जैसे ही आप ऊपर देये गए ऑप्शन का उपयोग करेंगे तो ।
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो ऐसा दिखाई देगा ।
image will upload shortly
- इस पेज में आपको अपने रजिस्ट्रेशन संख्या नंबर , जन्मतारीख , पासवर्ड तथा स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक टाइप करना होगा ।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हो या फिर आपको अपना पासवर्ड पता नहीं है ? तो नीचे फॉरगॉट पासवर्ड इस ऑप्शन पर क्लीक करके आपका पासवर्ड
- प्राप्त कर सकते है तथा पासवर्ड चेंज कर सकते हैं ।
- जैसे ही आप submit ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ।
- तो अब आप आपके अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे ।
- लॉग इन करने के बाद आपको अपने स्कॉलरशिप फॉर्म की स्थिति जानने के लिए यहाँ इस लिंक पर क्लीक करना होगा ।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे | आपके स्कॉलरशिप फार्म की स्थिति आपको आपके सामने दिखाई देगी ।
आशा करते है दोस्तो आपको हमारी टीम की और से दी गई जानकारी अच्छी लगी और समझ मे आई होगी । अगर आपको यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमसे कॉमेंट्स बॉक्स के जरिये सहायता ले सकते है । हमारी टीम आपको पूरी सहायता करेगी । हमारे इस वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद दोस्तो हमारे इस पेज को शेयर करना ना भूले आपके कॉमेंट्स और लाइक से हमें इस तरह के पेज बनाने की प्रेरणा मिलाती है । तो चलिए मिलते है है अगले आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जय हिन्द ।
यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना Uttar pradesh-e-district scheme
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन online appliction form
Pingback: मुर्गी पालन ऋण कैसे लें? Murgi Palan Yojana 2019 - The Creator
thanks for visit