Contents
SMS मिस्डकॉल के जरिए कैसे बैंक बैलेंस पता करें ?
डिजिटल बैंकिंग के इस युग में कोई भी बैंक कस्टमर एप्लीकेशन या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट का बैलेंस जाँच कर लेते है। पर अभी भी कई इसे ऐसे बैंक ग्राहक हैं जो इस तरह की सुविधा से अंजान हैं। या फिर वह ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा समझ नहीं पाते हैं। हमारे बुजुर्ग और देहात के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खाते का बैलेंस पता करना एक बेहद कठिन प्रक्रिया है। पर अब वह सिर्फ अपने फीचर फोन से ही अपने बैंक खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री। State Bank Of India की SBI की ऐसी ही एक सेवा है । जिसके जरिए मिनटों में कोई भी अपने बैंक account का स्टेटस जाँच सकते है। इसके लिए आपको बस दो स्टेप की एक बेहद सरल प्रोसेस का अनुसरण करना होगा । तथा आपको आपके SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
SBI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की SBI क्विक सर्विस का उपयोग लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर की IVR सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां इस बात का ख्याल रखें कि आप उसी मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें जिस नंबर से आपका बैंक खाता लिंक हुआ है या जिस नंबर से आपको बलेंस निकालने या बलेंच जमा करने का एस एम् एस अत हो उस नंबर का उअपयोग करे ।
- मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में REG<स्पेस>खाता संख्या (अकाउंट नंबर) दर्ज करना होगा।
- आगे आपको अपने मोबाइल से इस मैसेज को 09223488888 पर SMS करना होगा ।
- मैसेज सफलता पूर्वक भेजने के बाद आपको उनकी और से दूसरा मैसेज मिलेगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक रजिस्टर होने का संदेश रहेगा।
SMS या मिस्डकॉल से अकाउंट बैलेंस कैसे पता करें ?
- अब आगे मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको दोबारा अपने मोबाइल से मैसेज बॉक्स में जाना होगा वहां आपको मैसेज बॉक्स से BAL लिख (type) करके 09223766666 पर SMS भेजना होगा।
- अब उनकी और से आपके मोबाइल नंबर पर आपके खाते का बैलेंस का संदेश आ जाएगा।
- अगर आपको मिस्डकॉल के जरिए बैलेंस पता करना है तो आपको सिर्फ 09223766666 पर कॉल करना होगा । जहां दो से तीन रिंग जाने के बाद कॉल अपने आप ही कट जाएगा । इसके बाद आपके मोबाइल पर बैंक खाते की पूरी डिटेल्स आजाएगी ।
SMS या मिस्डकॉल से पता करें मिनी स्टेटमेंट
- SMS या मिस्डकॉल के जरिए आप अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट पता करने के लिए आपको फिर से वही प्रक्रिया दोहरानी होगी
- बस मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए उनका दूसरा नंबर डायल करना होगा।
- या फिर आप SMS के जरिए देख रहे हैं तो आपको दुसरे नंबर पर SMS करना होगा।
- बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर MSTMT टाइप करके 09223866666 पर सेंड करना होगा
- आगे आपको मिनी स्टेटमेंट आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये मिल जाएगा।
- जबकि मिस्डकॉल के लिए 09223866666 नंबर डायल करना होगा ते दोनोही नंबर अलग अलग है।
SMS के जरिए ATM को कैसे ब्लॉक करते है
अज के इस डिजिटल दौर में बैंकों में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं । ऐसे में अगर बिना आपको खब आपके एटीएम से पैसे निकलने की घटना होती है । तो बिना देर किए बिना अपना एटीएम ब्लॉक करें तथा तुरंत बैंक को सूचित करें। इसके अलावा हो सके तो आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अर्ज देकर एक लिखित शिकायत दर्ज करें। अगर आपको अपने SBI बैंक का एटीएम ब्लॉक करना है। तो आपको अपने बैंक से रेगिस्टर मोबाइल नंबर मे से मैसेज बॉक्स में जाकर एक sms भेजना है वो इस तरह ” BLOCK<स्पेस>कार्ड के आखिरी के 4 अंक टाइप करें और 567676 इस नंबर पर SMS भेज दें ” इसके बाद कुछ ही समय मे आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
घर बैठे कार या फिर होम लोन के लिए कैसे आवेदन करें
अगर आपको होमलोन या फिर कार लोन के लिए आपको उपर्युक्त आसान तरीका अपनाना होगा। कार लोन के लिए आपको आपके फ़ोन से मैसेज बॉक्स में जाकर CAR और होमलोन के लिए HOME लिख कर 567676 पर SMS भेजना होगा। इसके बाद आगे आपके मोबाइल नंबर पर लोन से जुड़े नियम शर्तें के बारे में इनफार्मेशन आजाएगी।
SBI क्विक की पूरी जानकारी हिंदी मे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के SBI क्विक की पूरी जानकारी लेने के लिए आपको सिर्फ अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर से 09223588888 पर HELP लिख कर SMS भेजना होगा इसके बाद आपके मोबाइल में एसबीआई क्विक से जुड़ी सभी जानकारी sms के जरिये आजाएगी।
Payments Bank क्या है ? और Account कैसे Open करे ?
SBI मे ऑनलाइन खाता कैसे खोलते है जानिए हिंदी मे . SBI Online Account Opening with Full Details 2018
एसबीआई का मिनी शाखा How to Open SBI Kiosk Mini Branch State Bank ka mini branch kaise Khole
FINO PAYMENT BANK NEW COMMISSION LIST FOR 2018
कैसे आप भी कर सकते हैं कियोस्क बैंकिंग की शुरुआत जानिए कैसे ?
Pingback: SBI का बैंक मित्र बनकर जानिए कैसे कर सकते हैं हर महीने कमाई - The Creator