भूमि अभिलेख महाराष्ट्र मे महाभूलेख 7/12 ऑनलाइन देखे

Contents

भूमि अभिलेख महाराष्ट्र मे महाभूलेख 7/12 ऑनलाइन देखे

महाराष्ट्र भूमि अभिलेख ऑनलाइन महाभूलेख  712 महाराष्ट्र  (7/12 सातबारा उतरा) Mahabhulekh Maharashtra Land Records Online In Hindi

712 महाराष्ट्र  महाराष्ट्र सरकार के नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने महाराष्ट्र रिवेन्यु डिपार्टमेंट के साथ मिलकर एक ऑनलाईन सिस्टम ऑनलाइन साईट बनायी गयी जिसका नाम “महाभूलेख” (महाराष्ट्र भूमि अभिलेख) तय किया गया हैं. ये ऑनलाइन साईट भूमि के मालिकों को स्मार्ट प्रॉपर्टी कार्ड प्रोवाइड करवाने तथा महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 7/12 उतरा को ऑनलाइन करने के लिए भी बनाया गया हैं.

भूमि अभिलेख
भूमि अभिलेख

साईट का नाम दिया गया “महाभूलेख
साईट का लिंक है mahabhulekh.maharashtra.gov.in
साईट का उद्देश्य है महाराष्ट्र में सातबारा,और जमीन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए
साईट इनके अंडर बनाई गयी नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) और महाराष्ट्र रिवेन्यु डिपार्टमेंट ने मिलकर

भूमि अभिलेख को कहां और कैसे देख सकते हैं ?

महाराष्ट्र सरकार ने अपने भूमि अभिलेख का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन कर लिया हैं , जिन्हें महाराष्ट्र भूमि अभिलेख वेबसाईट – महाभुलेख mahabhulekh.maharashtra.gov.in. इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता हैं , लेकिन इससे पहले भूमि अभिलेख एवं इस सिस्टम से जुडी जानकारी हमें समझनी जरुरी हैं.

क्या हैं भूमि अभिलेख चलिए जानते है

  • भूमि अभिलेख इस वेबसाइट में जमीन से संबंधित सभी अधिकार,रजिस्ट्रेशन ,अधिकारों का रिकॉर्ड,किरायेदारी तथा फसल निरिक्षण इन सब के रजिस्टर अदि ऑनलाइन रूप से सुरिक्षित रहते हैं. इसके अंतर्गत जमीन की साइज़,मिटटी की प्रवृति,फसलों से सम्बंधित भूमि तथा उसकी आर्थिक जानकारी भी इस सिस्टम मे शामिल की जाती हैं.
  • वास्तविकतः भूमि अभिलेख “एक औपचारिक कागज है जिसके अन्दर भूमि के पंजीकरण, अधिकारों का रेकॉर्ड , किरायेदारी तथा फसल निरीक्षण रजिस्टर, उत्परिवर्तन रजिस्टर, विवादित मामले रजिस्टर ये सब रिकॉर्ड शामिल किए जाते हैं, इसमें मिट्टी के प्रकार के बारे में भूवैज्ञानिको द्वारा ली गयी जानकारी भी शामिल की जाती हैं, तथा इसके अलावा इसमें सिंचाई एवं फसलों से संबंधित सभी प्रकारके भूमि और आर्थिक जानकारी भी शामिल की जाती हैं.
  • इन भूमि अभिलेख को भारत के आलग राज्यों में अलग नामो से जाना जाता हैं, जैसे की भुलेख /भू अभिलेख/भूमि अभिलेख/ ख़त/खसरा/ खातौमी (khataumi)/ सातबारा 7/12 / पट्टा,चिट्टा / अडंगल / पहनी / रिकार्ड्स ऑफ़ राईट (आरओआर) / टेनेन्सी एंड क्रॉप इंस्पेक्शन (आरटीसी) आदि नमो से जाना जाता हैं.
  • महाराष्ट्र में इसे सातबारा नाम से जाना जाता हैं ,तथा इसी के लिए ये महाराष्ट्र भूमि अभिलेख अधिकारिक वेबसाईट बनाई गयी हैं.

महाभुलेख साईट का सातबारा का उद्देश्य :

भूमि अभिलेख mahabhulekh online7/12
भूमि अभिलेख Mahabhulekh

सातबारा एक्सट्रेक्ट

सातबारा एक्सट्रेक्ट ‘ महाराष्ट्र सरकार के राजस्व विभाग अंतर्गत बनाया गया भूमि रजिस्टर सेनिकला एक्सट्रेक्ट है. सातबारा एक्सट्रेक्ट में भूमि की सर्वेक्षण संख्या, भूमि किसके नाम पर है भूमी के मालिक तथा इसकी खेती का नाम, भूमि का क्षेत्र, खेती का प्रकार चाहे सिंचित या बारिश से सींची हुई है या नहीं , आखिरी बार लगाई गई फसल आदी की जानकारी देता है.

सातबारा में सरकारी एजेंसियों के तहत भूमि के मालिकों को दिए गये आर्थिक लोन का रिकॉर्ड भी इस वेबसाइट पर ऑनलाइन मिल जाता हैं , जिसमें सीड खरीदना , फर्टिलाइजर खरीदना और पेस्टीसाइड एवं किसी भी कारण से कल्टीवेटर या जमीन के मालिक को दिए गये आर्थिक लोन का रिकॉर्ड रखना होता हैं . इस तरह सातबारा जमीन के मालिक का मालिकाना हक़ सम्बन्धित सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार करता हैं .

कब–कब सातबारा की जरूरत होती हैं ?

  • किसी प्रकार की जमीन के भी मालिकाना हक के लिए सातबारा प्रूफ होता हैं . जमीन की खरीद करने पर विक्रेता के बैकग्राउंड एवं सच्चाई के बारे में भी सातबारा की वजह से पता चल जाता हैं.
  • जब सेल-ट्रांजेकशन पूरा हो जाए तब सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस के लिए सातबारा की जरूरत पड़ती हैं. बैंक से फार्म क्रेडिट/लोन तथा क्रॉप लोन के लिए भी सातबारा की जरूरत होती हैं.
  • किसी भी नागरिक मुकदमे के दौरान कोर्ट में जमानत के लिए सातबारा की जरुरत पड़ती हैं. इसके अलावा कई बार अपने निजी कारणों के लिए भी हमें सातबारा की जरूरत होती हैं.

महाराष्ट्र के महाभूलेख सातबारा इस अधिकारिक साईट की मुख्य विशेषताएं

mahabhulekh महाभुलेख

          mahabhulekh महाभुलेख इस  वेबसाईट के जरिए लोग किसी भूमि विशेष की सभी प्रकार की जानकारियाँ घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है . इसका मतलब है कि भूमि की खरीद,इससे जुडी जानकारी,सिर्फ एक क्लिक करने मात्र से ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है . म्युटेशन एंट्री भी ऑटोमेटिक सेव हो जाएगी, लोग ये भी जान सकेंगे कि कोनसी जमीन किस व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड हैं तथा कौनसी जमीन सरकार के अंडर मे आती हैं.

सातबारा

पहले सातबारा की कॉपी प्राप्त करना बड़ा मुश्किल काम था . इसके लिए व्यक्ति को तलाठी के ऑफिस मे जाना पड़ता था तथा एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ता था, फिर तब सातबारा की कॉपी हमें दी जाती थी, लेकिन साडी जाकारी ऑनलाइन होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम स्टार्ट किया और फिर भूमि अभिलेख प्राप्त करना आसान हो गया ,सातबारा में निम्न प्रकार की जानकारी दी होती हैं.

  1. ओनरशिप डिटेल्स
  2. लैंड एरिया
  3. जमीन यदि कृषि भूमि हैं तो क्रॉप डिटेल्स
  4. लोन,लीज,स्टे-आर्डर इत्यादि की जानकारी
  • भूमि के प्रकार एवं उससे जुडी अन्य जानकारी
  • महाराष्ट्र महाभुलेख वेबसाईट को राज्य ने छह प्रकार के विभागों में विभाजित किया गया हैं : अमरावती ,औरंगाबाद ,कोंकण,नागपुर,नासिक तथा पुणे.
  • ऑनलाइन रिकार्ड्स का उपयोग जानकारी लेने के लिए किया जाता हैं , इनका उपयोग लीगल उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता , इसके लिए आपको डिजिटल सातबारा ऑनलाइन सेतु सुविधा केंद्र से प्राप्त करना पड़गा आप रिवेन्यु डिपार्टमेंट से ऑथोराइज्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं.

सातबारा-ऑनलाइन महाराष्ट्र महाभूलेख लैंड रिकार्ड्स चेकिंग

  • महाराष्ट्र ऑनलाइन भूमि अभिलेख चेक करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करने होते हैं
  • सबसे पहले अपको महाराष्ट्र भूमि अभिलेख की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा –
  • आगे वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको मैप में लोकेशन आपके स्क्रीन पर देख सकेंगे,आपको इन 6 में से कोई एक विभाग चुनना
  • होगा – अमरावती,औरंगाबाद,कोंकण,नागपुर,नासिल एवं पुणे.
  • आपका डिविजन पर क्लिक करने के बाद आप सीधे मैप पर क्लिक कर सकते हैं या .
  • आपने अपने विभाग का चयन कर लिया तो आगे आपको जिले का चयन करना होगा.
  • आगे आपको अपने तालुका और फिर गाँव को चुनना होगा.
  • अपना गाँव चुनने के बाद आपको बहुत से सर्च पैरामीटर दिखाई देंगे जैसे गट नम्बर, सर्वे नम्बर,पाहिले नव,मधील नव,सम्पूर्ण नव आदि .
  • आपको को किस जानकारी की जरुरत है , उसके हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करे,जैसे की माना आपने सर्वे नम्बर या गट नम्बर को चुना तो आपको सातबारा ऑनलाइन डिस्प्ले के लिए उस नम्बर पर क्लिक करना होगा
  • अब आप ओनर का नाम,लैंड टाइप,एरिया तथा लीज,स्टे ऑर्डर इत्यादि अपने स्क्रीन पर देख सकेंगे या उसकी प्रिंट प्राप्त कर सकेंगे .

अलग अलग जिलो के अलग अलग वेबसाइट इस तारा है –

अमरावती
अहमदनगर 
अकोला
औरंगाबाद
बीड (Beed) 
भंडारा (Bhandara) 
बुलधाना (Buldhana) 
चंद्रपुर (Chandrapur) 
धुले (Dhule) 
गडचिरोली (Gadchiroli) 
गोंदिया (Gondia) 
हिंग्लोई (Hingloi) 
जालना (Jalna) 
जलगांव (Jalgaon) 
कोल्हापुर
लातूर
नागपुर
नांदेड
नंदुरबार (Nandurbar) 
नासिक 
परभानी (Parbhani) 
पुणे
रायगढ़ (Raigad) 
रत्नागिरी
सांगली
सतारा
सिन्धु दुर्ग (Sindhudurg) 
शोलापुर
ठाणे
उस्मानाबाद (Usmanabad) 
वर्धा (Wardha) 
वाशिम (Washim) 
यवतमाल (Yavatmal) 

महाराष्ट्र भूमि अभिलेख–सातबारा ऑनलाइन उतरा में काम आने वाले महत्वपूर्ण मराठी टर्म्स और कंडीशन

महाराष्ट्र भूमि अभिलेख सातबारा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन साईट भले ही बन गयी हो पर हमें सातबारा के उतरा को समझने के लिए कुछ इम्पोर्टेंट मराठी टर्म्स और कंडीशन को समझना जरूरी होता हैं, जैसे खाता-लैंड होल्डिंग अकाउंट, जिला-डिस्ट्रिक्ट, तहसील/तालुका- डिस्ट्रिक्ट सब-डिविजन, गट क्रमांक-सीरियल नंबर, उपविभाग-सबसेक्शन, भुधारण पद्धति-टाइप ऑफ़ लैंड,शेटाचे स्थानिक,नाव- जमीन का लोकल नाम और जल सींचित- पानी से सींचा हुआ बाग़ आदि ये सब चीजे हमें समझनी जरूरी है .

महाराष्ट्र महाभुलेख चेक 8 अ उतारा ऑनलाइन (Maharshtra Mahabhulekh Check 8 A online)

  • महाराष्ट्र में 8 अ भूमि अभिलेख ऑनलाइन देखने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाईट- mahabhulekh.maharashtra.gov.in पर को जाना होगा तथा वहाँ पर 8 अ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद खाता नम्बर, पाहिले नाव (pahile Nav) , मधले नाव (Madhile nav),आद नाव (Aadnav), सम्पूर्णनाव (SAmpurn nav) में से कोई भी एक चुनना होगा जिससे आप अपना ८ अ जान सके .
  • फिर आगे आपको जिस पर अपने क्लिक किया है उसकी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करने पर 8 अ की डिटेल ऑनलाइन देखी जा सकेगी या प्रिंट मिल सकेगी .
  • महाराष्ट्र भूमि अभिलेख वेबसाईट के तहत आप महाभुलेख महाराष्ट्र लैंड रिकॉर्ड(7/12 उतरा) केवल जानकारी देने के उद्देश्य से हैं, हालाँकि निर्धारित फीस देकर तालुका ऑफिस से 7/12 उतरा की ऑथोराइज्ड कॉपी प्राप्त की जा सकती हैं जिसे डिजिटल ७/१२ कहा जाता है जो नजदीकी सेतु सुविधा केंद्र मे आप प्राप्त कर सकते है .

दोस्तो आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी तो प्लीज् हमें कमेन्ट के जरिये बताए और दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो या फिर किसी को जानकारी चाहिए उसे जरुर शेयर करे पोस्ट के जरिए हमसे हमारे इस https://creatorweb.in से जुड़ने के लिए धन्यवाद .

 

अन्य राज्यों की जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे 

राजस्थान राज्या अपना खाता जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन हिंदी मे | Rajasthan state apna khata jama bandi nakal khasra number in hindi 

UP Jamabandi Bhulekh Khasra Khatauni In Hindi उत्तर प्रदेश भूलेख |खतौनी | खसरा नक्शा | यूपी भूलेख |खतौनी |खसरा नक्शा|

Vriddhavastha Pension Yojana List देखिये अपने मोबाइल फोन पर .

राजस्थान राज्य अपना खाता ई-धरती (apna khata) जमाबंदी नकल खसरा खतौनी नंबर ऑनलाइन कैसे देखे ?

राजस्थान राशन कार्ड सूची मे APL BPL लिस्ट मे अपना नाम खोजे RAJASTHAN RATION CARD LIST

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top